ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मॉडल क्लस्टर के विकास हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
मुख्य विकास अधिकारी चमोली श्री नंदन कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मॉडल क्लस्टर के विकास हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारम्भ नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के सभागर में आज 28/10/2024 को हुआ। प्रशिक्षण में एन आर एल एम के अंतर्गत गठित क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन को मॉडल बनाये जाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ साथ सामुदायिक संगठनों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रशांत सूरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी चमोली के प्रतिनिधि के रूप में जिला विकास अधिकारी चमोली सुशील मोहन डोभाल द्वारा प्रतिभाग किया गया