अच्छी ख़बर: ग्वालदम से तपोवन तक बनने वाले जनरल स्टाफ सड़क का PWD थराली और सीमा सड़क संगठन ने किया निरीक्षण।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली।

ग्वालदम से तपोवन तक बनने वाले जनरल स्टाफ सड़क का लोक निर्माण विभाग थराली, सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने संयुक्त निरीक्षण किया।इस दौरान बीआरओ के अधिकारियों ने थराल-देवाल-वांण नंदा देवी राजजात राजमार्ग 90 पर नंदकेशरी से लोहाजंग तक स्लाइड जोनों, पुल, पुलियाओं का निरीक्षण किया।

बुधवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेके टम्टा और बीआरओ के अधिकारियों ने नंदकेशरी से लोहाजंग तक 26 किलोमीटर मोटर सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क के स्लाइड जोनों, पुल और पुलियाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बीआरओ के अधिकारियों ने लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क के संबंध में अन्य जानकारियां प्राप्त की।इस मौके पर विधायक टम्टा ने ग्वालदम से तपोवन तक सड़क निर्माण की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण के बाद थराली विधानसभा क्षेत्र के थराली, देवाल एवं नंदानगर विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को भारी लाभ पहुंचेगा।

वही सड़क निर्माण के बाद धर्माटन एवं पर्यटन को काफी अधिक बढ़ावा मिलना तय है। उन्होंने सड़क निर्माण में आम लोगों से हरसंभव सहयोग की अपील की।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने कहा कि इस सड़क के बन जाने के बाद वांण स्थित लाटू धाम का विकास होना तय है। इसके अलावा सड़क बीआरओ के पास जाने से 2026 में प्रस्तावित श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के दौरान नंदा भक्तों को भारी लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर इस मौके जिला पंचायत सदसस्य देवी जोशी, कैल के प्रधान जीवन मिश्रा,भाजपा नेता आलम सिंह बिष्ट,लखन रावत,नरेंद्र सिंह बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, लखन रावत, प्रदीप जोशी,रणजीत सिंह नेगी, राकेश भारद्वाज, हरीश पांडे,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट,युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुबोध फर्स्वाण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed