राष्ट्रीय लोक अदालत में 71 वादों और 238 प्री-लिटिगेशन मामलों का हुआ निस्तारण।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में दिनांक शनिवार, 14 दिसंबर, 2024 को जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित कर्णप्रयाग, जोशीमठ, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न वादों -क्रिमिनल कंपाउंडेबल, एन0आई0एक्ट, मनी रिकवरी, मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट, एम0ए0सी0टी0, ट्रैफिक चालान व अन्य प्रकार के मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।

लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश, चमोली की बेंच में 15 मामलों का निस्तारण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चमोली की बेंच में 23 मामलों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग की बेंच में 13 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ में 04 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली मैं 12 मामलों का निस्तारण तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट गैरसैंण की बैंच में 04 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमे जनपद चमोली से कुल 71 मामलों का निस्तारण कर रुपए 1,41,73,586 /- ( एक करोड़ इकतालीस लाख तिहतर हजार पांच सौ छियासी रुपए) का अर्थदंड वसूला गया।

साथ ही बैंक प्री लिटिगेशन के 238 मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। जिसमे 1,38,01,830.64/- (एक करोड़ अड़तीस लाख एक हजार आठ सौ तीस) रुपए का अर्थ दंड प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed