गोपेश्वर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*
*गोपेश्वर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि लगातार घटती हुई सरकारी नौकरियों के कारण यह उद्यमिता प्रशिक्षण नौजवानों को स्वरोजगार शुरू करने में सहायता करेगा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपक दयाल ने बताया कि 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ राकेश प्रसाद मैठाणी एवं जयदीप किशोर द्वारा उद्यमिता योजना की विशेषताओं के बारे में बताया गया व सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर डॉ रुपेश कुमार, डॉ वंदना लोहानी, डॉ संध्या गैरोला, डॉ रचना टम्टा, डॉ ललित तिवारी आदि उपस्थित थे।
*मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर*