10हजार का इनामी बदमाश पुलिस के गिरफ्त में।
चमोली :
थाना गैरसैण के अंतर्गत लम्बे समय से लापता चल रहे 10हजार का इनामी अभियुक्त दीपक पंवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार ने बतया की 23मार्च 2022 को मामला गैरसैण थाना में दर्ज हुवा था जिसमे पीड़ित पक्ष द्वारा लाखो की चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था अभियुक्त के खिलाप और भी अपराधों में मामले दर्ज है
लेकिन अभियुक्त फरार हो गया न्यायालय द्वारा कुर्की की आदेश दिए गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश होने के अनेक नोटिस भेजने के बाद भी पेश नहीं हुवा पुलिस की और se अभियुक्त को खोजने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई जारी रही अलग अलग जनपदों में सर्च अभियान के लिए टीम गठित की गयी जिमे पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोभाल द्वारा 10हजार इनाम की राशि भी घोषित की गयी थी
पुलिस ने 25जनवरी को अभियुक्त को हरी की पैड़ी से गिरफ्तार किया