गोपेश्वर: बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 05 प्रत्याशियों ने किए नामांकन, जानिए कौन कौन हैं मैदान में।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। उप चुनाव के लिए कुल 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। रिटर्निंग आफिसर आरके पांडेय ने बताया कि उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 04 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किए है। इसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली और बच्ची राम शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी एक दिन पहले ही नामांकन कर चुके है। इस प्रकार बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। आगामी 24 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है। उप चुनाव के लिए विधानसभा बद्रीनाथ सीट पर 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed