गोपेश्वर: उद्यान विभाग और काश्तकार नयन कुंवर की मेहनत लाई रंग, सेब की अच्छी पैदावार से खिल उठे चेहरे।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो
गोपेश्वर।
आज पूरे उत्तराखंड में रोजगार की तलाश में गांव के गांव खाली हो गए हैं। हालांकि सरकार द्वारा रोजगार के क्षेत्र में कुछ हद तक स्वरोजगार के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है । ऐसे ही दशोली ब्लॉक के लासी गांव में इन दिनों सेब की पैदावार से काश्तकार नयन कुंवर बेहत खुश नजर आ रहे हैं। तीन साल पहले उद्यान विभाग ने 80 प्रतिशत सब्सिटी और लासी गांव के काश्तकार नयन कुंवर ने सेब के 300 पौधे लगाए थे। आज तीन साल बाद सेब की अच्छी पैदावार देख उद्यान विभाग और काश्तकार की मेहनत रंग लाई है। वर्तमान में उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनपद के विभिन्न काश्तकार आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे हैं। जिसमे कीवी, सेब, मशरूम के उत्पादन से किसान स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त बन रहे हैं। गांव में इस प्रकार के स्वरोजगार आज अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रही है। वहीं काश्तकार नयन कुंवर ने उद्यान विभाग का धन्यवाद किया। और कहा कि विभाग द्वारा इस तरह से छोटे से छोटे किसानों को सहयोग प्रदान कर उनको आर्थिक रूप से मजबूत कर रोजगार दिया जा रहा है।