अच्छी ख़बर: बंड विकास संगठन के शिष्टमंडल ने पशुपालन,दुग्ध उत्पाद, कौशल प्रशिक्षण,सेवा योजन मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकात।

बंड क्षेत्र के आईटीआई और पशु चिकित्सालय के भवन के लिए मिली सैद्धांतिक स्वीकृति, संगठन ने मंत्री का किया धन्यवाद।
पीपलकोटी(चमोली)।
प्रदीप सिंह
गुरुवार को पीपलकोटी G M V N के विश्राम गृह में उत्तराखण्ड सरकार में पशुपालन, दुग्ध उत्पाद, कौशल प्रशिक्षण,सेवा योजन मंत्री सौरभ बहुगुणा से बंड विकास संगठन के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें दो प्रमुख समस्याओं जिसमें वर्ष 2016 में आई टी आई स्वीकृत हुआ था जिसमें दो ट्रेड , इलेक्ट्रीशियन, एवं प्लंबर वेल्डर जो कि विपणन केंद्र बाटुला मायापुर के कोडिया नामक स्थान पर चल रहा था आज तक भवन न होने की वजह से एवं अध्यापक की कमी से कुछ समय से बंद चल रहा है। जिसकी लेकर बंड संगठन ने मंत्री सौरव बहुगुणा से भवन निर्माण हेतु राजकीय इण्टर कॉलेज गडोरा शिक्षा विभाग की खाली पड़ी भूमि पर जो की 77 नाली भूमि में से 20 नाली भूमि आई टी आई भवन निर्माण हेतु देने शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सहमति बनी थी, कि उक्त भवन निर्माण हेतु अतिशीघ्र धनराशि स्वीकृत कराने को लेकर बात रखी।
इसके साथ ही संगठन की लंबे वर्षों की मांग जो कि पशुचिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु मायापुर कौडिया के मध्य में को पूर्व से ही पशु सेवा केंद्र की जमीन एवं सी फार्म की जमीन पर भवन निर्माण कार्य करने हेतु भी धनराशि स्वीकृत करने की अपील की जिस पर मंत्री सौरव बहुगुणा ने अतिशीघ्र धनराशि स्वीकृत करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी। जिसके बाद संगठन ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञापन देने वालो मे संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ळ, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, संरक्षक शंभू प्रसाद सती, भाजपा पीपलकोटी मंडल के अध्यक्ष दीपक पंत, कागा के प्रधान पुष्कर सिंह, भुवन लाल शाह जगत सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह फर्श्वान, प्रभाकर भट्ट शामिल थे।